काशीपुर । अज्ञात चोरों ने महीनों से बंद पड़े मकान में घुसकर लाखों की चोरी कर ली। चोरी का पता तब चला जब आज सुुब केयर टेकर के रूप में मकान में रह रहे अध्यापक मकान पर साफ सफाई के लिये पहुंचे।
यहाँ न्यू चामुंडा बिहार ब्राह्मण सभा के पास महेश चंद जोशी पुत्र स्वर्गीय देवी दत्त जोशी के मकान में चंद्र शेखर मिश्रा रहते हैं। जबकि महेश चंद्र जोशी वर्ष 2002 में मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या फैक्ट्री से रिटायर हुए थे। उनकी बेटी पूना में रहती हैं। इसलिए वह 2013 में पूना चले गए थे और यहाँ काशीपुर में अपने मकान की देखभाल करने के लिए फैक्ट्री में अपने साथ कार्य कर रहे बसंत बल्लभ भट्ट ने अपने अध्यापक रिश्तेदार चंद्रशेखर मिश्रा को देखभाल के लिए मार्च 2013 में दिलवा दिया था। महेश चंद्र जोशी दिसम्बर 2019 में आखिरी बार आये थे। उधर चंद्रशेखर मिश्रा इस साल कोरोना के चलते पत्नी और बच्चों को कोटाबाग छोड़ आये थे। उसके बाद से वह लगातार आते जाते रहते थे।
चंद्र शेखर मिश्रा ने बताया कि अनुसार वह बीते 26 अगस्त को आखिरी बार आया था। आज स्कूल में मीटिंग की वजह से वह सुबह जब मकान पर पहुंचा तो मकान के अंदर का नजारा देख वह हक्का-बक्का रह गया। मकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था तथा अज्ञात चोर घर का सारा बचा हुआ समान भी तोड़ डाला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के घरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन पुलिस को खास सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।