काशीपुर। पत्रकार के धान के खेत में एक अजगर के घुस आने से हड़कंप मच गया। अजगर की सूचना लोगों ने वन विभाग व खेत के स्वामी आर डी खान को दी। आरोप है कि कि सूचना के बावजूद वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। उधर रेंजर ने बताया कि एक संपेरे को मौके पर भेजा गया है।
अजगर को लेकर आसपास के लोगों में दहशत बनी हुई है। बता दें कि कुंडेश्वरी में पथरीपुल के पास पत्रकार आरडी खान का फार्म है। वहां धान के खेत में एक 10 फुट लंबा अजगर घुस आया। खेत स्वामी ने मामले की सूचना रेंजर अभिलाष वीर अभिलाष सक्सेना को दी। खेत स्वामी का आरोप है कि सूचना दिए जाने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नही पहुची। खेत से कुछ दूरी पर गढ़वाल सभा है। वहाँ अजगर आने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
उधर रेंजर अभिलाष वीर सक्सैना ने बताया कि खेत स्वामी को संपेरे का नंबर दिया है। जबकि संपेरा मौके पर पहुंचा लेकिन अजगर को नहीं पकड़ पाया। खेत स्वामी के मुताबिक संपेरा अजगर को पकड़ने के एवज में 1500 रूपये मांग रहा है।