काशीपुर :काव्य गोष्ठी में कवियों ने याद किया महापुरुषों को

काशीपुर । गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती पर  काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल में आयोजित इस काव्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन  विजेंद्र चौधरी , विशिष्ट अतिथि  बी बी राय , विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी शर्मा , एवं अनिल सारस्वत के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर दोनों महान विभूतियों को माल्यार्पण करने के उपरांत काव्य गोष्ठी का शुभारंभ किया गया ।

काव्य गोष्ठी का आरंभ कुमारी अनुश्री भारद्वाज के द्वारा मां सरस्वती जी की मधुर कंठ से वंदना, शेष कुमार सितारा  के द्वारा ओजपूर्ण काव्य पाठ, राम प्रसाद अनुरागी के द्वारा श्रंगार गीत, सोमपाल प्रजापति के द्वारा मधुर गीत वीरेंद्र मिश्र  के द्वारा सुंदर मुक्तक, कुमारी अनुश्री भारद्वाज के द्वारा मधुर मुक्तक, अनिल सारस्वत के द्वारा दोनों महान विभूतियों पर मुक्तक एवं शहीदो को ओजपूर्ण काव्यपाठ से नमन, प्रधानाचार्य श्रीमती शालिनी शर्मा  एवं अमित कुमार शर्मा के द्वारा शानदार संबोधन एवं आभार प्रकट किया गया।

काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता अमित कुमार शर्मा ने की।संचालन कुमारी अनुश्री भारद्वाज एवं कार्यक्रम का संचालन अनिल सारस्वत ने किया। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी शर्मा जी एवं अतिथियों के द्वारा सभी काव्य मनीषियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आज का पंचांग एवं राशिफल:आचार्य धीरज द्विवेदी याज्ञिक से जानिये कब और कैसे करें कन्या पूजन?

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *११ अक्टूबर २०२४* सम्वत् -२०८१ सम्वत्सर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-