Breaking News

काशीपुर :सड़क पर सामान के साथ छोड़ गये वृद्धा को परिजन, महानगर कांग्रेस ने की मदद

काशीपुर । एक साठ वर्षीय वृद्धा को परिजन सामान सहित तीन दिन पूर्व सड़क पर छोड़ कर चले गए। तबसे वह वृद्धा यहाँ मुरादाबाद रोड पर लोकनिर्माण विभाग के अतिथि गृह के पास बने यात्री शेड में रह रही हैं। 

आज महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल व अन्य कांग्रेसजनों ने जब उस महिला को देखा तो वह उससे जानकारी करने लगे साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। महिला अपने बारे में कुछ भी साफ साफ नहीं बता पा रही है। हालांकि टूटे-फूटे शब्दों में वह अपना नाम रेहाना पत्नी शाहिद अहमद और तीन बच्चों के नाम अरबाज, आजम और शकील बता रही है। मुरादाबाद जनपद के थावला गांव तहसील बिलारी बता रही महिला ने बताया कि कि उसके परिजन तीन दिन पहले उसे सामान के साथ यहाँ छोड़ गये। 

महिला के पास कपड़े की की गठरियाँ और एक बड़ा संदूक है। बहरहाल मामला संदिग्ध लग रहा है। वास्तविकता क्या है ये तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा। 

कांग्रेस नेताओं ने पुलिस को महिला की सूचना दी तो एक सिपाही मौके पर पहुंचा। और वृद्धा से पूछताछ की। इस दौरान महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती उमा वात्सल्य, श्रीमती गीता चौहान, रोशनी बेगम, राशिद फारूकी, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, विकल्प गुड़िया आदि तमाम लोग मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं ने वृद्धा के लिए भोजन की व्यवस्था भी की है।

 

 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :एप प्रमोशन मामले में यू ट्यूबर सौरव जोशी समेत कई हस्तियों को नोटिस, 30 हजार लोगों से 1000 करोड़ की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2024) हल्द्वानी /दिल्ली। अपने यू ट्यूब …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-