Breaking News

काशीपुर में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न संगठनों ने किया स्मरण

काशीपुर । महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंंती पर विभिन्न संगठनों ने उन्हें याद किया।

सर्वोदय समिति के वाॅलन्टियर्स ने एकत्रित होकर गिरिताल पार्क में श्रमदान कर पार्क की सफाई की ।मिशन श्रमदान के लिए प्रोजेक्ट काॅआर्डिनेटर शशिकांत गुप्ता ने बताया कि मिशन श्रमदान का उद्देश्य समाजसेवा के कार्यो में लोगो की सहभागिता बढाकर उन्हें सामाजिक हित के कार्यो के लिए प्रेरित करना है ।

श्रमदान में काशीपुर के अलग अलग क्षेत्रो के लोगो ने बढ चढकर हिस्सा लिया ।सबसे खास बात ये रही कि पार्क में खेलने आये बच्चे भी संस्था के लोगों को श्रमदान करते देख उनकी मदद में जुट गये। शशिकांत गुप्ता ने बताया कि मिशन श्रमदान के द्वारा शहर के कोने कोने तक पहुंचकर लोगो को प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक दिन एक घंटे श्रमदान के लिए प्रेरित किया जाना है ।
इस मौके पर संस्थाध्यक्ष अभिताभ सक्सैना , सचिव रूचि सक्सैना , कार्यकारिणी सदस्य उदय शर्मा , आकाश मोहन दीक्षित, कनिका सुखीजा , हर्षित नेगी , रितिका , सूर्या , आर्यन आदि उपस्थित रहे ।

उधर उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। साथ ही प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों ने गांधी जी व शास्त्री जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रध्दांजलि अर्पित की। जयंती के अवसर पर वक्ताओं ने गांधीजी के सत्य, अहिंसा और त्याग तथा शास्त्री जी की सादगी का जीवन दर्शन प्रस्तुत किया।

उधर एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी दीपक शर्मा ने
गांधी जयंती पर फिट इंडिया फीडम कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयं सेवकों से स्वस्थ रहने का आह्वान  किया।
इस दौरान मेजर मुनीशकांत शर्मा अशोक कुमार अग्निहोत्री वेदप्रकाश यादव मनोज कुमार विश्नोई शेष कुमार सितारा संजय शर्मा श्रवण कुमार मिश्रा महेश चंद्र आर्य विभव श्रीवास्तव कौशलेश कुमार गुप्ता पूनम चंनयाल, गुंजा कल्पना मनीषा समेत शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे। 

वहीं मोहल्ला किला गंगे बाबा रोड स्थित कार्यालय पर जनशक्ति विकास संगठन विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ आरिफ खान के नेतृत्व मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर फूल मालाएं पहनाकर मिष्ठान वितरण कर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ आरिफ खान ने बोलते हुए कहा कि हम दैनिक जीवन में गांधीवादी सिद्धांतों को अपनाकर अपने जीवन में बदलाव लाने का प्रयास करें।’हम उनके सपनों को साकार करने और एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए लगातार कड़ा परिश्रम करने का संकल्प लेते हैं।’ बापू का शांति का संदेश वैश्विक समुदाय के लिए अब भी प्रासंगिक है।

 आरिफ खान ने कहा कि आजादी से महात्मा गांधी का अर्थ केवल अंग्रेजी शासन से मुक्ति का नहीं था बल्कि वह गरीबी, निरक्षरता और अस्पृश्यता जैसी बुराइयों और कुरीतियों से मुक्ति का सपना देखते थे। वह चाहते थे कि देश के सारे नागरिक समान रूप से स्वाधीनता और समृद्धि के सुख भोगें। वह केवल राजनीतिक स्वतंत्रता ही नहीं चाहते थे, अपितु जनता की आर्थिक, सामाजिक और आत्मिक उन्नति भी चाहते थे। इस मौके पर आसिफ खान, मौ रफीक,अमजद कस्सार,नाजिम कुरैशी, रिहान सैफी, रोहित कुमार,अमित शर्मा आदि मौजूद थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

स्मृति ईरानी की टेलीविज़न पर वापसी, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में फिर नजर आएंगी तुलसी, प्रोमो रिलीज

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 जुलाई 2025) टेलीविज़न की दुनिया में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-