Breaking News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर आरोप- नहीं दिए कोरोना वायरस से हुई मौतों के सही आंकड़े

नई दिल्ली। अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट में डेमोक्रेटिक कैंडिडेट जो बाइडेन के साथ बहस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस से मौतों को लेकर बड़ा बयान दिया है। अपने संबोधन के दौरान कोरोना वायरस से अमेरिका में हुई मौतों के मुद्दे पर राष्ट्रपति ट्रंप ने बोलते हुए चीन और रूस के साथ भारत पर भी मौत का सही आंकड़ा नहीं देने का आरोप लगा दिया।

अमेरिका में लॉकडाउन लगाने और लाखों लोगों की मौत पर अपनी नीतियों का बचाव करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर वो वक्त पर लॉकडाउन नहीं लगाते तो इससे भी ज्यादा लोगों की मौत होती। ट्रंप ने कहा, ‘अगर हमने देश को खोले रखा होता तो बस दो लाख ही नहीं, इससे ज्यादा लोगों की जान गई होती। ये सब चीन की गलती है। जब आप आंकड़ों की बात करते हैं तो आपको क्या पता चीन में कितने लोगों की मौत हुई है। रूस में कितने लोग मरे हैं या फिर भारत में कितने लोग मरे हैं। ये लोग सही आंकड़े नहीं देते हैं।’

बता दें कि अमेरिका ने फरवरी-मार्च से ही देश बंद करना शुरू कर दिया था। ट्रंप ने सबसे पहले कई देशों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बैन लगाया था, जिसे लेकर शुरुआत में उनकी आलोचना हुई थी। हालांकि, ट्रंप कोरोना वायरस को हमेशा डाउनप्ले करते रहे हैं यानी कम खतरनाक बताते रहे हैं, इसे लेकर भी उनकी आलोचना हुई है।

फिलहाल अमेरिका कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामलों में पूरी दुनिया में नंबर वन है। यहां अब तक संक्रमण के 71,48,009 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 2,05,069 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि नवंबर के शुरुआती हफ्ते में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरियाणा में जीत पर पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम धामी को भाजपा नेता दीपक बाली ने दी बधाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 अक्टूबर 2024) काशीपुर ।भाजपा नेता दीपक बाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-