Breaking News

काशीपुर में अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपियों ने बताया अजीबोगरीब कारण

काशीपुर । यहाँ आज अवैध शराब के साथ पकड़ में आये दो अभियुक्तों ने शराब की अवैध बिक्री का अजीबोगरीब कारण बताया है। पुलिस की माने तो तो अभियुक्तों ने बताया कि त्यौहार आने वाले हैं और इस मौके पर शराब की बिक्री अधिक होती है। हालांकि पुलिस ने इससे पहले बेचने के लिए ले जाई जा रही शराब को जब्त कर लिया। खास बात यह रही कि अवैध शराब विक्रेता इतने बेखौफ थे कि ठीक थाने के सामने से ही निकल रहे थे। चैकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पकड़ी गई शराब एक पिकअप में ले जाई जा रही थी।

आईटीआई थाना इंचार्ज विद्याधर जोशी ने बताया कि एएसपी राजेश भट्ट के निर्देशन में 28 सितंबर को आईटीआई थाना गेट के सामने पुलिस टीम चैकिंग कर रही थी। इसी बीच एक पिकअप संख्या यूके 06 सीबी 1128 को रोका गया। चैकिंग के दौरान उसमें 122 पेटियां शराब की पाई गई। पिकअप में सवार सुखदेव उर्फ देव पुत्र राम आसरे निवासी पूरनपुर जिला पीलीभीत तथा मिथुन मंडल पुत्र अरूण मंडल निवासी ठाकुर नगर थाना ट्रांजिट कैम्प ऊधमसिंहनगर ने पूछताछ में बताया कि यह शराब वह लोग रूद्रपुर ले जा रहे थे। त्यौहार का सीजन आने वाला है इसलिए शराब की बिक्री ज्यादा होती है। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

 

 

 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-