हल्द्वानी । बीती देर रात सीएचसी सुयालबाड़ी में 50 से अधिक लोगों की कोरोंना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिसमें 1 साल की बच्ची से लेकर युवा वर्ग सहित सभी उम्र के संक्रमित हैं।
जैसे ही एक साथ इतने लोगो के संक्रमण की ख़बर गाँव में फ़ैली हर घर में खौफ़ का माहौल शुरू हो गया। बता दें कि 3 दिन पूर्व सुयालबाड़ी में लगभग 67 लोगो के सेंपल लिए गए थे जिनकी आज रिपोर्ट आई हैं और इसमें 80% संक्रमित पाएं गए हैं।
सुयालबाड़ी उक्रांद युवा के प्रदेश प्रवक्ता कार्तिक उपाध्याय का पैतृक गांव भी हैं और वह लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं एवं पहाड़ के लोगों को अच्छा इलाज़ मिल सकें इसके लिए संघर्ष भी कर रहें हैं जैसे ही यह खबर उक्रांद प्रवक्ता को पता चली उन्होंने सीएम को ट्वीट किया हैं और निवेदन किया हैं कि स्वास्थ्य अव्यथाओं से किसी पहाड़ी को परेशानी न हो और निवेदन किया हैं कि सीएचसी सुयालबाड़ी में ऑक्सीजन की व्यवस्था भी जल्द सुधारी जाएं।
लगभग सभी वर्ग के संक्रमित पाएँ जाने के बाद पहाड़ के लोगों में कोरोना का भय भयंकर रूप ले चुका हैं उत्तराखण्ड की स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से ही वेंटिलेटर में हैं ऐसे में पहाड़ो के गाँवो में एक साथ इतनी संख्या में संक्रमण फ़ैलने से चिंता बढ़नी स्वाभाविक हैं।
उक्रांद प्रवक्ता ने शब्ददूत से बात करते हुए सभी सुयालबाड़ी वासियों से निवेदन किया हैं कि कोई भी घबरायें नहीं और किसी तरह की परेशानी आने पर उनसे 9568642310 पर संपर्क करें। वह हर सम्भव मदद पहाड़ वासियों की करेंगे साथ ही 2 दिन पश्चात वह सुयालबाड़ी सीएचसी सुयालबाड़ी पहुँचकर अस्पताल की व्यवस्था भी देखेंगे।