देहरादून । विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेेन जा रहे काांग्रे विधायकों को विधानसभा से एक किमी पहले रोक दिया गया। इसके विरोध में विधायक प्रीतम सिंह, काजी निजामुद्दीन, मनोज रावत आदेश चौहान वहीं सड़क पर बैठ गए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर से विधानसभा जाना कोई गुनाह नहीं है। पुलिस किस नियम के तहत उन्हें जाने से रोक रही है।
उधर विधायक मनोज रावत ने इसे सरकार का तानाशाही पूर्ण रवैया बताया। दरअसल कांग्रेस विधायक किसान बिल के विरोध में नारेबाजी करते हुए ट्रैक्टर से विधानसभा जा रहे थे। 


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal