देहरादून । बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून के एसएसपी अरूण मोहन जोशी को एक पत्र देकर अपने विभाग के एक आईएएस अधिकारी के गायब होने की आशंका जताई है। श्रीमती आर्य ने यहाँ तक आशंका जताई है कि या तो उनका अपहरण कर लिया गया या वह स्वयं भूमिगत हो गये।
मंत्री के इस पत्र से राज्य में हड़कंप मच गया है । ऐसा पहली बार हुआ है कि कि किसी मंत्री ने अपने ही विभागीय अफसर के अपहरण की आशंका जताई हो। वहीं दूसरी ओर बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने एक और आशंका जताई है। उनके मुताबिक विभाग में मानव संसाधन आपूर्ति के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही थी, जिसमें घोर अनियमितता एवं धांधली सामने आ रही हैं।
राज्यमंत्री रेखा आर्य ने पत्र में कहा है कि वी षणमुगम उनके विभाग में अपर सचिव एवं निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। जो 20 सितंबर से गायब हैं, उनका फोन भी बंद है।
उधर इस मामले में आई ए एस वी षणमुगम की ओर से कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं मिली है।