काशीपुर । प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के आह्वान पर प्रदेश भर के चिकित्सक ओपीडी का बहिष्कार करेंगे। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के जिलाध्यक्ष डा प्रवीण श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर को इस आशय की सूचना दी है।
डा श्रीवास्तव ने कहा कि प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के आह्वान पर समस्त चिकित्साधिकारी जिला चिकित्सालय /संयुक्त चिकित्सालय सामुदायिक चिकित्सालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कल से अपनी मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार करेंगे। लेकिन इस दौरान समस्त आकस्मिक सेवायें जारी रहेंगी।
उधर प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि चिकित्सकों की एक दिन की वेतन कटौती बंद की जाये साथ ही पीजी अध्ययन रत चिकित्सकों को पूर्ण वेतन दिया जाये।
कार्य बहिष्कार 23 से 30 सितंबर तक रहेगा। उसके बाद 30 सितंबर को प्रांतीय स्तर पर आगे की रणनीति तय की जायेगी।