नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कृषि विधेयक पास होने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिवसेना और एनसीपी के नेताओं से फोन पर बात की और इन विधेयकों के पक्ष में आने की अपील की थी।
आज केंद्र सरकार ने लोकसभा से पारित तीन प्रमुख कृषि विधेयकों को राज्यसभा में पेश कर दिया है। ये विधेयक किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य दिलाने, कृषि उपज के बाधा मुक्त व्यापार को सक्षम बनाने के साथ ही किसानों को अपनी पसंद के निवेशकों के साथ जुड़ने का मौका प्रदान करने से संबंधित हैं। हालांकि इसके विरोध में संसद से लेकर सड़क तक बवाल मचा गया है।
विधेेेयक पेश करते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि ये बिल किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले हैं। किसानों को अपनी फसल किसी भी स्थान से किसी भी स्थान पर मनचाही कीमत पर बेचने की स्वतंत्रता होगी। उन्होंने कहा कि बिलों के बारे में कई तरह की धारणाएं बनाई गई हैं। यह बिल एमएसपी से संबंधित नहीं है।