काशीपुर । युवा कांग्रेस ने आज यहाँ पंत पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। मौजूद कांग्रेस के युवा नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। और कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में तमाम लोग दरबदर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गये। और प्रधानमंत्री मोर को दाना डाल रहे हैं। युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर देश को गुमराह करने का आरोप भी लगाया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस ने बेरोजगार दिवस के रूप में में मनाते हुए कद्दू काटा।
इस अवसर पर मौजूद प्रमुख कांग्रेस नेताओं में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल,युवा प्रदेश महासचिव अब्दुल कादिर , विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रभात साहनी, चेतन अरोरा, जिला सचिव शारिक सैफी, संजय रावत संदीप सिंह मोहसिन अली मौ आसिफ शानू आदि मौजूद रहे।