काशीपुर :कंगना से दुर्व्यवहार के विरोध में देवसेना संगठन ने महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

@नवल सारस्वत

काशीपुर । कंगना राणावत का आफिस गिराये जाने व पूर्व सैनिक की पिटाई से गुस्साए देवसेना संगठन व अन्य हिंदू संगठनों ने आज यहां एम पी चौक पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त किये जाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। देवसेना संगठन के जिलाध्यक्ष शंभू लखेडा के नेतृत्व में किये गये प्रदर्शन से पूर्व उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन  सौंपने वालों में शंभू लखेडा, विहिप के अध्यक्ष राजीव परनामी, रमेश बलोदी,, पुष्पा देवी, आशु पाल विजय बिष्ट कमल भट्ट हरीश मासीवाल विवेक रतूड़ी आदि शामिल थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आज का पंचांग एवं राशिफल:आचार्य धीरज द्विवेदी याज्ञिक से जानिये कब और कैसे करें कन्या पूजन?

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *११ अक्टूबर २०२४* सम्वत् -२०८१ सम्वत्सर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-