काशीपुर । हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर एक काव्य संध्या का आयोजन श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल में किया गया।
काव्य संध्या के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट उत्तराखंड एथलेटिक्स चयन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी, चंद्रावती कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय , विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी शर्मा , श्रीमती रागिनी शर्मा एवं अनिल सारस्वत के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर काव्य संध्या का शुभारंभ किया गया ।
सर्वप्रथम कुमारी अनुश्री भारद्वाज के द्वारा मां सरस्वती जी की मधुर कंठ से वंदना, शेष कुमार सितारा के द्वारा ओजपूर्ण काव्य पाठ, राम प्रसाद अनुरागी के द्वारा श्रंगार गीत, सोमपाल प्रजापति के द्वारा मधुर गीत सुरेंद्र अग्रवाल द्वारा सुंदर मुक्तक, कुमारी अनुश्री भारद्वाज के द्वारा मधुर वंदन, अनिल सारस्वत के द्वारा हिंदी पर मुक्तक एवं शहीदो को ओजपूर्ण काव्यपाठ से मौजूद श्रोताओं ने आनंद लिया।
प्रधानाचार्य श्रीमती शालिनी शर्मा के द्वारा शानदार संबोधन एवं आभार प्रकट किया गया। काव्य संध्या की अध्यक्षता अमित कुमार शर्मा ने की। काव्य गोष्ठी का संचालन सोमपाल सिंह प्रजापति एवं कार्यक्रम का संचालन अनिल सारस्वत ने किया। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी शर्मा जी एवं अतिथियों के द्वारा सभी काव्य मनीषियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।