काशीपुर । पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत को कांग्रेस हाईकमान द्वारा पुन: राष्ट्रीय महासचिव व पंजाब कांग्रेस का प्रभारी बनाये जाने पर उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है।
काशीपुर के युवा कांग्रेस नेता शिवम शर्मा ने यहाँ जारी एक बयान में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड में कांग्रेस के एकमात्र शक्तिशाली स्तंभ हैं। यह बात कांग्रेस का केन्द्रीय नेतृत्व भी मानता है। शिवम शर्मा ने कहा कि आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव हरीश रावत के ही नेतृत्व में लड़ा जायेगा। हरीश रावत ही वह नेता हैं जो उत्तराखंड में एक बार फिर बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।
शिवम शर्मा ने हरीश रावत को महत्वपूर्ण दायित्व दिये जाने पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है।