काशीपुर । जसपुर खुर्द में साहनी रिसार्ट के पास आज संडे मार्केट में दुकानें लगाई गई हैं। बता दें कि कि कोरोना महामारी के चलते संडे बाजार नहीं लग रहा था।
संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने बताया कि सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक किसी भी प्रकार के बाजार के लगने पर कोई रोक नहीं लगाई जा सकती है। हालांकि उन्होंने कहा कि काशीपुर में लग रहे संडे बाजार के लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय से कोई अनुमति नहीं दी गई है।
उधर संडे मार्केट में दुकानें लगा रहे दुकानदारों का कहना है कि लंबे समय से बाजार न लगने की वजह से उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ हुआ है। उधर संडे बाजार के ठेकेदार को कोतवाली बुलाया गया है। समाचार लिखे जाने तक संडे बाजार में दुकानें लगाई जा रही थी। ठेकेदार खैरातीलाल ने बताया कि कि दुकानें बहुत ही कम लगाई जा रहीं हैं। वह व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से भी संपर्क कर रहे हैं।