काशीपुर। शिक्षक दिवस पर रामनगर रोड व्हाइट हाउस प्रांगण में विकास खंड काशीपुर में प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डी बाली इंफ्रास्टक्चर एन्ड डेवलपमेंट ग्रुप की निदेशक उर्वशी दत्त बाली द्वारा नवाचारी व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर शिक्षकों व विभागीय अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
उप खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीतिका जोशी ने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को अध्यापकों में कार्य के प्रति सकारात्मक सोच व नई ऊर्जा का संचार होता है साथ ही ऐसे कार्यक्रमों से शिक्षकों मेंं नैतिकता,सृजनशीलता,अनुशासन, व जिम्मेदारियों का विकास होता है।
उप शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीतिका जोशी के मार्गदर्शन में बीती 30 अगस्त से शिक्षक दिवस तक एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक शिक्षक को प्रतिभाग करना था। प्रतियोगिता में एकल गायन,एकल नृत्य,आर्ट एवम क्राफ्ट ,स्वरचित कविता/गीत,पोस्टर मेकिंग,वाद्य यंत्र सम्मिलित किये गए थे। प्रतियोगिता में विकास खण्ड के सभी अध्यापकों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया साथ ही प्रतियोगिता को अत्यधिक आर्कषक व रुचिकर बनाने के उद्देश्य से प्रतिदिन माइक्रोसॉफ्ट टीम एप्प के माध्यम से हैप्पी ऑवर का आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने घर पर रहकर ही ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, शिक्षकों को सोशल मीडिया व्हाट्सएप्प के माध्यम से अपने फोटोज़ व वीडिओज़ निर्णायकों के व्हाटसअप नंबर पर भेजनी थी। निर्णायकों को भेजी गई गतिविधियों का प्रतिदिन शाम को परिणाम घोषित करना था। इसमे एक और महत्वपूर्ण बात ये थी कि कुछ प्रतियोगिता का परिणाम सोशल मीडिया पर लिंक प्रेषित कर उच्च गुणवत्ता(उम्दा) श्रेणी के प्रतिभागियों के प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान का निर्धारण होना था।
शिक्षक दिवस पर प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया जिसमे वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में दिनेश कुमार प्रथम, सूरज भान शाह द्वितीय व् दीपा जोशी तृतीय रही। सोलो गायन में प्रीती चौहान प्रथम, सूरज भान शाह द्वितीय व् दीपा रेखान तृतीय रही। सोलो डांस प्रतियोगिता में सुनीता मंडोलिया प्रथम, कुसुम रानी द्वित्तीय व हरीश जोशी तृतीय रहे। जबकि पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में सुषमा सुयाल प्रथम, रंजू शर्मा द्वित्तीय व अनू किरण गौतम तृतीय स्थान पर रही। आर्ट एवम क्राफ्ट प्रतियोगिता में जसविंदर कौर प्रथम, सीमा त्रिपाठी द्वित्तीय व मनिका अग्रवाल तृतीय रहे।
कविता प्रतियोगिता में दीपा रेखाडी प्रथम, मीनाक्षी रंधावा द्वितीय, व रितु दुआ अरोरा तृतीय स्थान पर रहे। जबकि प्रतिदिन जैकपोट विजेताओं के रूप में पहले दिन रचना चौधरी प्रथम, हरमिंदर कौर द्वितीय, पूनम ध्यानी तृतीय रहे। दूसरे दिन विभा देवल प्रथम, सीमा शर्मा द्वितीय व रश्मी सिंह तृतीय रहे। तीसरे दिन विभा देवल प्रथम, किरण शर्मा द्वित्तीय व आदर्श वाला तृतीय रहे। चौथे दिन मुनेश प्रथम, सीमा शर्मा द्वितीय, शैलेश कुमार तृतीय रहे। चौथे दिन नीलू सिंह प्रथम, मनिका अग्रवाल द्वित्तीय, अंशु सिंह तृतीय रहे।
प्रतियोगिता के समापन दिवस पर मीरा पाल प्रथम, बबीता गुप्ता दितीय, व रंजनी नवानी तृतीय रहे। प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन में श्रीमती पूनम कंसल,श्रीमती शालिनी अग्रवाल,श्रीमती कुसुम रानी,श्रीमती दीपा जोशी ,कु० ज्योति राणा,व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन काशीपुर ने की अहम भूमिका रही।