@राहुल सक्सैना
केलाखेड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में लिपिक के पद पर कार्यरत कोरोना संक्रमित 45 वर्षीय राजेश आर्या का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनकी मृत्यु पर केलाखेड़ा अस्पताल शोक सभा में दो मिनट का मौन रखा गया।
बीते 28 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में तैनात राजेश को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया था। बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित राजेश के उपचार में सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा भारी लापरवाही बरती गई है । स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना से हुई मौत पर केलाखेड़ा में स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल में दो मिनट का मौन रख शोक सभा कर आत्मक शांति की कामना की। शोक सभा मे बाजपुर चिकित्सा अधीक्षक पंकज माथुर,केलाखेड़ा प्रभारी वी के सिंह, समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी थे।
स्वास्थ्य कर्मी का बचपन केलाखेड़ा अस्पताल में ही बीता था। स्वास्थ्य कर्मी के पिता व माता दोनों ही स्वास्थ्य कर्मी थे जिन्होंने पूरा जीवन केलाखेड़ा अस्पताल परिसर में ही बिताया।