काशीपुर । आज एक ही परिवार छह लोगों समेत 28 कोरोना संक्रमित आये हैं । इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है।
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि कुल 250 सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट आरटीपीसीआर लैब से आई है ।ये सभी कोरोना पॉजिटिव पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क में थे।
डा साहनी के बताया कि श्यामपुरम कालोनी में 38,26 वर्षीय दो महिलायें व 17 वर्षीय किशोर, विजयनगर नई बस्ती में एक ही परिवार से 57 व 29 वर्षीय व्यक्ति 29, 27, 20 वर्षीय महिला तथा 8 वर्षीय और 8 माह का बालक के अलावा 43 व 23 वर्षीय महिला, महेशपुरा में 70 वर्षीय वृद्ध व 35 वर्षीय महिला समेत उसके 12,10 वर्षीय लड़के, कानूनगोयान से 35 वर्षीय महिला, प्रभात कालोनी में 47 वर्षीय व्यक्ति व 50 वर्षीय महिला व 19 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित आये हैं ।
मौ आर्यनगर में 60 वर्षीय वृद्ध व 14 वर्षीय किशोर पशुपति इन्डस्ट्री का 42 वर्षीय व्यक्ति, शिवनगर कालोनी में 15 वर्षीय किशोरी 29 वर्षीय महिला , सैनिक कालोनी में 28 वर्षीय महिला, लक्ष्मीपुर पट्टी 35 वर्षीय युवक तथा चैती मंदिर 31 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी है।