काशीपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने यहां जारी एक बयान में कहा कि चैंपियन के आम आदमी पार्टी पर लगाए आरोप बेबुनियाद हैं, निराधार हैं। इस अनर्गल बयान के पीछे, बीजेपी और चैंपियन की बौखलाहट साफ तौर पर देखी जा सकती है।
मयंक शर्मा ने कहा कि अगर चैंपियन कहते आप ने उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए 30 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था। तो चैंपियन साहब ये भी बताए बीजेपी ने उन्हें 13 महीने में ही अपना लाडला बना कर उनको कितने करोड़ का ऑफर दिया। या उन्होंने बीजेपी में निष्कासन से हटा कर वापिस पार्टी में जाने के लिए कितने करोड़ की पेशकश बीजेपी को की। इसके अलावा ये भी बताएं, क्या बीजेपी उत्तराखंड के ऐसे आरोपी देवभूमि को गाली देने वाले विधायक को उपमुख्यमंत्री या मुख्यमंत्री बनाने तो नहीं जा रही है।
इसलिए ऐसे अनर्गल और बेबुनियाद बयान देने से पहले चैंपियन को सोचना चाहिए। वहीं आप प्रवक्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा चैंपियन के उत्तराखण्डियों के विरुद्ध जो बयान दिए गए हैं उसके खिलाफ हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ी जा रही है, जबकि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही चैंपियन जैसे देवभूमि के दुश्मनों को पालने पोसने वाली पार्टियां हैं। मयंक शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के उत्तराखण्ड प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।
मयंक शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उत्तराखण्ड में जोरदार आगाज के बाद से ही भाजपा कांग्रेस हड़बड़ाहट में हैं और इस कारण भाजपा स्वयं को मजबूत दिखाने के लिए देवभूमि के दुश्मनों को भी भाजपा में वापिस शामिल कर रही है मगर भाजपा की इस करतूत को देवभूमि की जनता कभी माफ नहीं करेगी।