काशीपुर । आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर काशीपुर नगर का नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने बाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय एथलीट उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी एवं बालक वर्ग में स्केटिंग में राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी गौरांग मिश्रा को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया गया।
स्टेशन रोड स्थित होटल कान्हा में जिला एथलेटिक्स संघ उधम सिंह नगर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अनिल सारस्वत , दीपक बाली, डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, सर्वेश बंसल सरफराज चौधरी, मोहम्मद रफी ने शाल एवं खेल उपलब्धि सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल लोगों में वीरेंद्र गर्ग,रमा गर्ग,अभिनव गर्ग ,विकास गुप्ता,मनीष मिश्रा, उपमा मिश्रा रिचा गुप्ता, कुमारी फातिमा,विकल्प गुड़िया,सुरेंद्र पाल ,सत्यप्रकाश भटनागर, रविन्द्र सिंह राणा, प्रवेश राठी, विक्की सौदा, अर्जुन सिंह ,उदय प्रताप सिंह , मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल सारस्वत ने किया।