Breaking News

ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे फेज का ट्रायल आज से

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII), ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित संभावित कोरोना वायरस वैक्सीन का दूसरे चरण का मानव क्लीनिकल ट्रायल आज से शुरू करेगा। सूत्रों ने बताया कि ‘कोविशील्ड’ की सुरक्षा और प्रतिरोधक क्षमता जांचने के लिए पुणे स्थित भारती विद्यापीठ चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में स्वस्थ वयस्क भारतीयों पर नियंत्रित अध्ययन किया जाएगा।

गौरतलब है कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनिका के लिए विकसित संभावित कोविड-19 टीके के उत्पादन में एसआईआई साझेदारी कर रहा है। एसआईआई में सरकार एवं विनियामक मामलों के अतिरिक्त निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने कहा, ‘‘हमें केंद्रीय औषधि मानक एवं नियंत्रण संगठन से सभी मंजूरी मिल गई है।  हम 25 अगस्त से भारती विद्यापीठ चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में मानव क्लीनिकल परीक्षण शुरू करने जा रहे हैं।”

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भाजपा नेता दीपक बाली को ब्राह्मण महासभा का संरक्षक घोषित कर ब्राह्मणों ने कर डाली ये मांगें

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (02 नवंबर 2024) काशीपुर। समाज सेवा में जुटी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-