काशीपुर । पूर्व विधायक व भाजपा नेता राजीव अग्रवाल की स्थिति में सुधार है। बीते रोज उच्च रक्तचाप के चलते उनकी हालत बिगड़ गयी थी। उनका उपचार मुरादाबाद के एपेक्स अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक श्री अग्रवाल आईसीयू में हैं। फिलहाल उनका ब्लड प्रेशर लगभग नार्मल बताया जा रहा है। उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट का इंतजार है। अस्पताल ने एहतियात के तौर पर उनका कल ही टेस्ट किया था। कोविड-19 की रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सक उनका विधिवत उपचार शुरू करेंगे। श्री अग्रवाल को ह्रदय संबंधी दिक्कतें भी हैं।