काशीपुर। आज नगर के दस लोग कोरोना संक्रमित आये हैं । इनमें चार महिलायें हैं।
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.अमरजीत सिंह साहनी ने बताया आरटीपीसीआर लैब में 18 अगस्त को भेजे गए 160 सैंपलों की रिपोर्ट में चैती फार्म निवासी 40 व 60 वर्षीय महिला, महुआखेड़ा गंज निवासी 24 वर्षीय एक गर्भवती, कवि नगर निवासी दो पुरुष व एक युवती, आकांक्षा गार्डन निवासी 23 व 28 वर्षीय युवक, आदर्श नगर निवासी 35 वर्षीय युवक, मोहल्ला अल्ली खां निवासी एक युवक, लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आए हैं। डॉ.साहनी ने बताया सभी संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है।
आज यहाँ दो कंटेनमेंट जोन में 18 रेपिड एंटीजन टेस्ट किए गये थे सभी निगेटिव आए हैं।