नई दिल्ली। देशभर में आज गणेश चतुर्थी की धूम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते हालांकि पर्व मनाने के तरीके में थोड़ा बदलाव जरूर देखा जा रहा है लेकिन लोग बप्पा की पूजा का मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं। वैसे तो देश में हर साल सार्वजनिक मंडपों में गणपति उत्सव की धूम रहती है। लेकिन इस बार कोरोना काल के चलते लगी पाबंदियों के बीच लोग अपने अपने घरों में ही गणपति बैठा रहे हैं। आज घरों और मंदिरों में गणपति की स्थापना की जा रही है। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि भगवान गणेश का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे।
अपने ट्वीट में पीएम ने लिखा, ‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई। गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर शुभकामनाएं। भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे। हर तरफ खुशियां और समृद्धि हो।’
भारत में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भगवान के नाम के साथ ही की जाती है। ये पूजा इसलिए की जाती है ताकि काम में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। इस तरह की सभी पूजा या फिर शुभ कार्यों की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा के साथ होती है। पंडित किसी भी काम का शुभारंभ करते वक्त सबसे पहले श्रीगणेशाय नम: लिखते हैं। इसका मतलब है कि अच्छे काम की शुरआत भगवान गणेश का नाम लेकर ही की जाती है।