काशीपुर ।उच्च न्यायालय के आदेश पर आज आखिरकार प्रशासन ने पुलिस बल के साथ बाजपुर रोड स्थित ग्राम हेमपुर इस्माइल में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
आपको स्मरण होगा कि पिछले दिनों हेमपुर इस्माइल में अतिक्रमण हटाने को लेकर समय मांगने पर हाईकोर्ट ने नगर निगम अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अर्जी को वापस लेने का आदेश दिया है। साथ ही तीन हफ्ते यानि 25 अगस्त अतिक्रमण हटाने को कहते हुए उसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा था।
बता दें कि बाजपुर रोड पर ग्राम हेमपुर इस्माइल में अतिक्रमण को लेकर उच्च न्यायालय में पीआईएल दाखिल की गई थी जिसमें चार अगस्त तक नगर निगम को अतिक्रमण हटाना था। निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए समय मांगते हुए एक अर्जी लगाई थी।
उधर इस मामले में बीते रोज 20 लोग सिविल कोर्ट में गुहार लगाने पहुंचे जिसमें आज वहाँ से भी उन्हें राहत नहीं मिलने की सूचना है। हालांकि संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने बताया कि आज जब तक सिविल कोर्ट का आर्डर नहीं आता फिलहाल 18 लोगों के ही अतिक्रमण हटाये जायेंगे। सिविल कोर्ट से जो भी आर्डर आयेगा उसके अनुरूप प्रशासन कार्रवाई करेगा।
खास बात यह रही कि अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को अतिक्रमणकारियों का कोई विरोध नहीं झेलना पड़ा। हल्का फुल्का कुछ लोग विरोध करते नजर आये लेकिन प्रशासन हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखे हुए हैं।
वहां कुछ अतिक्रमणकारियों ने मीडिया के समक्ष अपन दुख व्यक्त किया। अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम में संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल, सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर, कोतवाल चंद्रमोहन सिंह तथा आईटीआई थाना इंचार्ज कुलदीप अधिकारी तथा महिला पुलिस कर्मियों व राजस्व तथा विद्युत विभाग के कर्मचारी समेत भारी मात्रा में सुरक्षा बल मौजूद था।