काशीपुर। ऊधमसिंहनगर की नदियों की दशा सुधारने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शुरुआत कर दी है। इसका उद्देश्य नदियों के पानी को स्वच्छ व साफ बनाना है। विभाग ने जिलेभर से 24 स्थानों से नदियों के पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
यहाँ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश गोस्वामी ने बताया विभाग ने जिले की नदियों के पानी को स्वच्छ व साफ रखने के लिए कमर कस ली है। शुरुआत में विभाग की टीम ने ऊधमसिंहनगर काशीपुर से ढेला, कोसी,रुद्रपुर में कल्याणी, जसपुर में फीका समेत 24 छोटी-बड़ी नदियों, जलाशयों के पानी के सैंपल एकत्र किए हैं। उन्होंने बताया कि कार्ययोजना बनाई जा रही है कि कैसे नदियों को स्वच्छ व साफ रखा जाए।
गोस्वामी ने बताया क्षेत्र की कई नदियों ने सीवर व नालों का पानी गिरता है। जिसके चलते नदियों का पानी प्रदूषित हो रहा है। इसके लिए जहां-जहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की जरूरत पड़ेगी, उसकी भी कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया भविष्य में नदियों के पानी को स्वच्छ रखना मुख्य उद्देश्य है जिसके लिए यह सैंपल लिए जा रहे हैं।