चमोली। बीती देर रात भारी बारिश के कारण एक मकान भरभराकर गिर गया। गनीमत यह रही कि मकान पुराना था और घर के लोग पड़ोस में बने अपने नये मकान में सोये हुए थे। इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।
जाानकारी के अनुसार कल रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मैठाणा गांव के रहवासी मदन कोठियाल अपने परिवार के साथ सोए थे कि तभी अचानक से उनके नए बने मकान से सटे दो तीन परिवारों का सामूहिक खंडहर भवन भर-भराकर जमींदोज हो गया । मदन कोठियाल ने बताया कि अचानक से ऐसी आवाज आई कि जैसे कोई भारी जलजला आ गया हो, जिससे पूरी जमीन तक हिलने लगी थी । आनन फानन में उठे बाहर आए तो देखा तेज बारिश हो रही थी । चारों तरफ घुप्प अंधेरा छाया हुआ था, जिसकी वजह से पूरा परिवार सहम सा गया । उन्हें लगा कि बादल फट गया और अब उन सबकी जान पर भी खतरा आ गया, इतने में उन्होंने जब ट्रॉच की रोशनी से आंगन में देखा तो पुराने जर्जर खण्डहर भवन का एक हिस्सा ठीक उनके आंगन आ गिरा था ।
इसी हादसे के बीच मदन कोठियाल उनकी पत्नी व बच्चों ने तेज बारिश के बीच गिरते भवन के एक हिस्से से अपने मवेशियों को सबसे पहले बाहर निकालकर उनकी जान बचाई । फिर रातभर बारिश थमने का इंतजार करते रहे । साथ ही साथ आंगन से भारी मलवे के साथ आए मिट्टी और पत्थरों को हटाने में सपरिवार लगे रहे ।