काशीपुर । बहुचर्चित विजय मल्होत्रा प्रकरण में हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर याचिका ठुकरा दी है। अब इस मामले में विजय मल्होत्रा की गिरफ्तारी की संभावनायें बढ़ गई है।
बता दें कि एक अनुसूचित जाति के पुरुष तथा एक अन्य महिला के साथ मारपीट के मामले में विजय मल्होत्रा के विरूद्ध काशीपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। इसी मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए विजय मल्होत्रा स्टे लेने के लिए उच्च न्यायालय पहुंचे थे। जहाँ आज न्यायमूर्ति श्री रविन्द्र मैठाणी ने विजय मल्होत्रा की याचिका खारिज कर दी है।
बताते चलें कि शहर का यह प्रकरण काफी चर्चाओं में है। स्टे खारिज होने के बाद अब विजय मल्होत्रा की गिरफ्तारी की संभावनायें बढ़ गई है।