@शशांक राणा
ग्वालदम। बीते रोज सोमवार देर सांय ग्वालदम-नन्दकेशरी मोटर मार्ग पर सरकोट के पास हुए कार हादसे को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने इस में सवार दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी हैं। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।
बता दें कि सोमवार की देर सांय एक कार ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क पर ग्वालदम से करीब 16 किमी की दूरी पर सरकोट गांव के आवादी क्षेत्र के पास संदिग्ध परिस्थितियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिससे इस में सवार बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लाक के पूर्व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष प्रताप सिंह कठायत के 46 वर्षीय पुत्र हीरा सिंह कठायत की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। जबकि उनके साथ इसी कार नंबर यूके 02 ए 9494 में सवार दो लोगों जो की कथित रूप से कार दुर्घटना के बाद बिना किसी को घटना के बारे में बताये ही घटना स्थल से भाग खड़े हुए थे।
मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचे देवाल चौकी प्रभारी जगमोहन सिंह पड़ियार को दी। जिस पर उन्होंने इस की तत्काल सूचना पुलिस चौकी ग्वालदम को दी तो ग्वालदम पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत बिष्ट अपनी टीम के साथ ग्वालदम क्षेत्र में सक्रिय हो गए। और सोमवार की देर रात दोनों को ही ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क पर पकड़ लिया और उन दोनों से पूछताछ की। बताया जा रहा हैं कि उनके बयान संदिग्ध हैं।ग्वालदम पुलिस ने दोनों से जरुरी पूछताछ के बाद उन्हें राजस्व पुलिस को सौंप दिया हैं। दरअसल जिस स्थान सरकोट में दुर्घटना हुई हैं,वह क्षेत्र राजस्व पुलिस क्षेत्रान्तर्गत हैं। और मृतक का पंचनामा सहित अन्य कानूनी कार्रवाई अब तक राजस्व पुलिस ही कर रही हैं।इस संबंध में राजस्व उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि दोनों ही व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही हैं। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हैं।