@शशांक राणा
नंदप्रयाग। 20 अगस्त को वर्चुअल इंवेंट के माध्यम से देहरादून में नगर पंचायत अध्यक्ष डा0 हिमानी वैष्णव नेशनल अवार्ड ग्रहण करेंगी। उन्हें यह अवार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान किया जायेगा।
जनप्रतिनिधि भी अच्छी परफॉर्मेंस दे सकते हैं। जोशीमठ की बेटी एवं नगर पंचायत नंदप्रयाग की अध्यक्षा डॉक्टर हिमानी वैष्णव ने समय-समय पर यह बात सिद्ध की है। यात्रा काल देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए सार्वजनिक सुविधाएं मुहैया करवाने की बात हो या कोरोना काल में मास्क सिनेटाईजर राशन आदि वितरण करने की बात हो वे सदैव बढ़चढ़कर दिखती हैं।
अब उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि और जुड़ गई है, इस बार उन्होंने स्वच्छता कार्यक्रम में वह करिश्मा कर दिखाया है कि प्रदेश भर में नहीं देश में नाम हो गया। देश भर में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में उत्तराखंड के चमोली जिले की नगर पंचायत नंदप्रयाग को देशभर में प्रथम स्थान मिला है।
जिसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 अगस्त को देहरादून में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव को पुरस्कृत किया जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव ने बताया कि नगर की जनसंख्या करीब 2447 है। इसमें चार वार्ड मुनियाली, शकुंतलाबगड़, अपर बाजार और चंडिका मोहल्ला शामिल है। स्वच्छता के ऑन लाइन सर्वेक्षण के लिए आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नगर पंचायत नंदप्रयाग में स्वच्छता को लेकर आम लोगों का फीडबैक लिया गया। जिसमें करीब छह हजार लोगों ने नगर में स्वच्छता पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
शहरी विकास निदेशक विनोद कुमार सुमन ने इस संबंध में नगर पंचायत नंदपंयाग की अध्यक्ष हिमानी वैष्णव को बधाई देते हुए 20 अगस्त को देहरादून में आयोजित पुरस्कार कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए निमंत्रण दिया है। डाॅ हिमानी वैष्णव इसमें रहेंगी।हिमानी वैष्णव ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि उनकी मेहनत और उद्देश्यों में सफल हो रहे हैं वह आगे भी जनता की इसी प्रकार सेवा करती रहेंगी।