@राहुल सक्सैना
बाजपुर । भले ही आपने देश भर में अनेको तरीके के प्रदर्शन देखें होंगे लेकिन उधम सिंह नगर में एक ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला है जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । 24 माह से अपने गले मे जूतियों का हार पहने प्रदर्शन कर रहें हैं क्योंकि देश मे बढ़ रहे बच्चियों के साथ दुराचार ओर हत्या के मामले बढ़ते जा रहें हैं । ये जब तक जूतों की माला पहने रहेंगे जब तक घटना पर अंकुश नही लगता ।
जो युवक अपने गले मे चप्पलों की माला पहने है ये कोई आरोपी या दुराचारी नही है बल्कि देश में बच्चियों के साथ बलात्कार पर रोक थाम करने की मांग को लेकर इस युवक ने अपने गले मे चप्पलों की माला पहनी है। हर कोई इन्हें देख कर चौंक रहा था क्योंकि चप्पलों की माला किसी दुराचारी को ही पहनाई जाती है । लोगो को मामले की जानकारी के बाद उस युवक की प्रशंसा कर रहें हैं। इस दौरान उन्होंने वर्तमान कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए।
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के बाजपुर में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। जहाँ एक युवक ने देश मे हो रही बलात्कार जैसी घटनाओं के विरोध में जूतो की माला पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। देश मे लगातार नाबालिग के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही है। इन घटनाओं पर पुलिस प्रशासन भी रोक लगा पाने में नाकाम दिखाई दे रहा है। वही केंद्र और प्रदेश सरकार इसकी ओर कोई ध्यान नही दे रही है। जिससे बलात्कार जैसा गुनाह करने वाले आरोपियों पर रोक नहीं लग पा रही है। देश मे हो रही छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार जैसी घटनाओं पर रोक लगाने और लोगो को जागरूक करने के लिए ओमप्रकाश वर्मा ने कर्मयोग सहयोग साधना समिति का निर्माण किया। लोगो को जागरुक करने के लिए समिति अध्यक्ष जूतों की माला पहनकर भगत सिंह चौक पर पहुचे। संस्था अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि देश में बच्चियों के साथ बलात्कार किया जा रहा है ऐसा कार्य जानवर भी नहीं करते हैं। उन्होंने वर्तमान कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए।