काशीपुर । तीन आशा कार्यकर्ती और एक स्टाफ नर्स समेत आज दस लोग कोरोना संक्रमित आये हैं ।इनमें स्टाफ नर्स एंटीजन रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आयी है।
कोरोना नोडल अधिकारी डा अमरजीत साहनी ने बताया कि दस अगस्त को भेजे गए सैंपल की आज दिल्ली से आयी रिपोर्ट में 25 वर्षीय युवक ढकिया गुलाबो से, काजीबाग निवासी 53 वर्षीय, 40 वर्षीय रहमखानी निवासी व 42 वर्षीय कानूनगोयान निवासी आशा कार्यकर्ती कोरोना संक्रमित आयी है।
आवास विकास निवासी एक आशा कार्यकर्ती का 26 वर्षीय पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । दो गर्भवती महिलाओं की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है उन्हें हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया है। एक व्यक्ति कचनाल गाजी और एक वैशाली कालोनी तथा एक अन्य श्यामपुरम निवासी व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं ।