@शब्द दूत ब्यूरो
देहरादून । विधान भवन में ध्वजारोहण का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष का होता है न कि मुख्यमंत्री का। यह कहना है पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल का। बता दें कि आज 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर गैरसैंण के भराडीसैंण में विधानसभा में पहली बार ध्वजारोहण करने वाले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बन गये। इस दौरान वहाँ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी मौजूद थे।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि विधानभवन में संवैधानिक रूप से ध्वजारोहण का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को है। क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा का संवैधानिक प्रमुख होता है।श्री कुंजवाल ने कहा कि यदि स्पीकर वहाँ नहीं होते तो मुख्यमंत्री झंडा फहरा सकते थे। उन्होंने कहा कि यह अनुचित है।