काशीपुर । राजकीय चिकित्सालय की 35 वर्षीय स्टाफ नर्स समेत आज 14 लोग कोरोना संक्रमित आये हैं । 8 और 10 अगस्त को भेजे गए लगभग 200 सैंपल की रिपोर्ट आई है।
कोरोना नोडल अधिकारी डा अमरजीत साहनी ने बताया कि एक 40 वर्षीय महिला बघेलेवाला निवासी 38 वर्षीय महिला कुंडेश्वरी निवासी के अलावा ग्राम कनकपुर में पति-पत्नी और उनका पुत्र भी कोरोना संक्रमित आये हैं । ब्रह्मनगर कुंडेश्वरी निवासी 19 वर्षीय युवती भी कोरोना संक्रमित है। वह आईआईएम में क्वॉरंटाइन थी। कुछ दिन पहले बंगलुरु से आई है। जसपुर खुर्द में 58 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव निकला है ।
नागनाथ मंदिर के निकट 37 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है ।इसके अलावा दुर्गा कालोनी, श्यामपुरम आकांक्षा गार्डन व लक्ष्मीपुर पट्टी की मिलाकर कुल पांच युवतियां( 20 से 22 वर्ष) की रिपोर्ट पॉजिटिव है।