@शब्द दूत ब्यूरो
देहरादून। द्वाराहाट विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता नेगी ने देहरादून निवासी एक महिला व उसके पति समेत परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने ब्लैकमेल कर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। उधर आरोपी महिला के सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैला दी है। इस वीडियो में महिला दावा कर रही है कि उसकी बेटी के पिता विधायक महेश नेगी हैं। शब्द दूत इस महिला के सोशल मीडिया पर वायरल दावे की पुष्टि नहीं करता।
आज नेहरू कॉलोनी के थाने में विधायक की पत्नी श्रीमती रीता नेगी ने यह मुकदमा कराया है। थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि इस महिला ने विधायक से संबंध होने की बात कहकर विधायक की पत्नी से पांच करोड़ रुपये मांगे हैं। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने इस मामले की पुष्टि की है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि यदि महिला इस मामले में कुछ कहना चाहती है तो वह पुलिस को बता सकती है। विधायक की पत्नी रीता नेगी ने कहा वह महिला लगातार फोन कर उनके राजनीतिक करियर को बर्बाद करने की धमकियां दे रही थीं।
उधर इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब आरोपी महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए उसमें कहा कि विगत दो वर्षों से विधायक से उसके संबंध हैं यही नहीं वीडियो में महिला यह दावा कर रही है कि उसकी विधायक से एक बेटी भी है।
शब्द दूत ने इस मामले में विधायक महेश नेगी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई।