काशीपुर । कोरोना पॉजिटिव की संख्या में आज और बढ़ोतरी हुई है। छह महिलाओं समेत चार और लोग कोरोना संक्रमित आये हैं ।इससे पहले शाम को 20 कोरोना पॉजिटिव की खबर थी।
कोरोना नोडल अधिकारी डा अमरजीत साहनी ने बताया कि इनमें नई सब्जी मंडी की 27,29व 28 वर्षीय महिलायें पॉजिटिव हैं। थाना साबिक निवासी 23 वर्षीय महिला तथा 52 वर्षीय अधेड़ व 27 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित निकला है।कचनाल गाजी के 14 व 16 वर्षीय किशोर 18 वर्षीय युवक, मानपुर की 16 वर्षीय किशोरी भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं ।