काशीपुर । नगर में आज फिर कोरोना पॉजिटिव की बड़ी संख्या आई है। खास बात यह है कि कुल 20 महिला पुरूष पॉजिटिव आये हैं जिनमें से 17 मानपुर और फिरोजपुर गांव के हैं। बाकी तीन अल्लीखां मौहल्ला निवासी हैं।
जानकारी के मुताबिक मानपुर गांव में 65 वर्षीय एक महिला, 34 वर्षीय दो महिलायें व 13 व 12 वर्षीय किशोरी 5 वर्षीय बालिका 37 वर्षीय युवक के अलावा 15 वर्षीय किशोर की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।वहीं ग्राम फिरोजपुर में 80 वर्षीय वृद्धा 45, 50 ,23 व52 वर्षीय महिलायें, 55,85,80,वर्षीय वृद्ध भी कोरोना संक्रमित आये हैं ।
उधर मौहल्ला अल्लीखां में 18 वर्षीय युवती 14 वर्षीय किशोरी तथा 45 वर्षीय महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।
इन सभी के सैंपल 7 अगस्त को लिये गये थे तथा 8 अगस्त को भेजे गए। जिनकी रिपोर्ट आज आयी है। ये सभी कोरोना मरीज के क्लोज कांटेक्ट में आये थे।