काशीपुर । कुंडेश्वरी क्षेत्र में बीती 10 अगस्त को गौरव की हत्या के दो और आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि एक अभियुक्त दलजीत सिंह ने घटनना वाले दिन ही पुलिस चौकी कुंडेश्वरी में समर्पण कर दिया था। चार और अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
आज नामजद अभियुक्त गुरपेज सिंह उर्फ काला पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी पट्टी बज्जर भीमनगर नगर कुंडेश्वरी व महेंद्र सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी गोविंद नगर तथा कुंडेश्वरी को किला मोड़ से आई आई एम को जाने वाले मार्ग पर प्रातः घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के गिरफ्तार किया गया। इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी, कांस्टेबल हरिशंकर, कांस्टेबल दीपक जोशी, देवेंद्र गोस्वामी ,राजेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल थे।