Breaking News

उत्तराखंड :भारी बारिश के बीच बिजली गिरने से मकान और गौशाला क्षतिग्रस्त, कई मवेशी जिंदा दफन

@ शशांक राणा 

चमोली । उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। देर रात हुई भारी बारिश के चलते एक बार फिर से लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ा है।

जानकारी के मुताबिक दसौली ब्लॉक के सोनला ग्रामसभा के क्वीरालु गांव में वज्रपात होने से गौशाला और मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं। सुबह तीन बजे हुये गौशाला और मकान पर बिजली गिरने गौशाला पूरी तरह मलवे में तब्दील हो गई। इस दौरान लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई लेकिन वह गौशाला पूरी तरह से मलबे की चपेट में आ गई। बताया जाता है कि बिजली जिस समय गिरी कई मवेशी गौशाला में बंधे थे।

हालांकि स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर मवेशियों को बचाने के लिए भरसक प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाये। 

आपदा पीड़ित  शोबत लाल का कहना है कि 3:00 बजे अचानक से भारी मलबा उनके मकान और दूसरों के ऊपर आया और वह किसी तरह अपने बच्चों के साथ घर से बाहर निकले। इस हादसे में काश्तकारों की जमीन भी बह गई। मामले की सूचना  प्रशासन को दे दी गई है। इस हादसे में शोबत लाल, हरीश लाल, नारायण सिंह आदि को काफी नुकसान हुआ है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-