@नवल सारस्वत काशीपुर से / अरविंद भट्ट हल्द्वानी से
काशीपुर/हल्द्वानी । जन्माष्टमी पर इस बार मंदिरों में रौनक कम देखने को मिली। हालांकि घरों में श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण काा जन्म पूरी श्रद्धा से मनाया। छोटे छोटे बच्चों को बाल कृष्ण के रूप में सजाया। कोरोना संक्रमण के चलते कोविड-19 के दिशा निर्देश के कारण मंदिर प्रबंधकों ने भीड़ नहीं जुटने दी।
काशीपुर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों को बिजली व फूलों की झालरों से सजाया गया था। हालांकि अन्य वर्षों की अपेक्षा कम मंदिरों में झाकियां सजाई गयी। मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम देखी गयी। काशीपुर में मोहल्ला किला में मां गायत्री देवी मंदिर, श्री बालाजी धाम मंदिर, मां मंसा देवी मंदिर, गीता मंदिर, मां शीतला देवी मंदिर, कटोराताल स्थित श्री नाग नाथ मंदिर, मां बाल सुदरी देवी मंदिर, मोटेश्वर महादेव मंदिर, चामुंडा देवी मंदिर, तीर्थ द्रोणासागर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर, काजीबाग स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर समेत सभी मंदिरों को सजाया गया था।
वहीं श्रद्धालुओं ने दिनभर व्रत धारण कर रात में मंदिरों व घरों में पूजा अर्चना कर व्रत का परायण किया।
उधर हल्द्वानी में भी लोगों ने श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर व्रत और पूजन किया। यहाँ बाल कृष्ण के रूप में भावेश भट्ट, प्रियांशु भट्ट और दिव्यांशी भट्ट काव्या जोशी ने लोगों का मन मोह लिया।