@शशांक राणा
चमोली। नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 3 अन्य इस हादसे में घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार पोखरी हापला गोपेश्वर मोटरमार्ग पर रेस के पास ऑल्टो संख्या यू के 11ए 2617 के ऊपर पहाड़ी से मलबा गिरने से आल्टो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक की शिनाख्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पोखरी नन्दराम तिवारी के रूप में हुई। कार में 4 लोग सवार थे जिनमें 3 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है ये गोपेश्वर से पोखरी आ रहे थे।
सूचना मिलने के बाद मोके पर पुलिस उपनिरीक्षक वैभव गुप्ता मौके पर पहुुंच गए हैै। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी घटनास्थल के लिए भेजी गयी है । मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।