@ शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। भाजपा सांसद व दिल्ली के पूूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट को लेकर गलत ट्वीट कर झूठी जानकारी दी। बाद में गृृहमंत्रालय को उसका खंडन करना पड़ा।
मनोज तिवारी ने आज सुबह ट्वीट किया कि अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है । थोड़ी देर बाद ही गृहमंत्रालय ने इसका खंडन कर दिया और कहा कि अमित शाह की अभी जांच नहीं हुई है और वह अभी तक कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। सांसद मनोज तिवारी के उस ट्वीट का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अमित शाह कोरोना से ठीक हो गए हैं।जबकि अमित शाह की अभी दोबारा कोविड-19 जांच नहीं की गई है।