काशीपुर । घर के आगे सीढ़ियों का निर्माण कराने पर पड़ोसियों ने एक परिवार के लोगों को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों को नामजद व तीन चार अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर की पॉश कालोनी चामुंडा बिहार फेस 1 निवासी विपिन कुमार जिंदल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बीती सायं पांच बजे लगभग वह अपने घर के सामने सीढ़ियों का निर्माण करवा रहे थे। इसी बीच उनके पड़ोसी सौरभ गुप्ता, गौरव गुप्ता और उनके पिता राकेश गुप्ता के साथ तीन चार अज्ञात व्यक्ति आये और गालियां देते हुए लोहे की राड से सीढ़ियों को तोड़ने लगे।विपिन जिंदल के पुत्र ने जब प्रखर ने जब इसका विरोध किया तो उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया।तहरीर में कहा गया कि जब विपिन की पत्नी व पुत्री के साथ उनके भाई मनोज जिंदल मौके पर पहुंचे तो महिलाओं के साथ भी अभद्रता व अश्लील हरकतें की गई और उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। साथ ही धमकी दी कि मोहल्ला छोड़ दो नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।उधर पॉश कालोनी में हुई मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बहरहाल यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।