Breaking News

केरल विमान हादसा अपडेट :18 की मौत, विमानन मंत्री ने दिए जांच के आदेश

@शब्द दूत ब्यूरो

कोझिकोड। केरल के कोझिकोड में विमान हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 24 अन्य गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी घायलों को प्लेन से बाहर निकाला जा चुका है, घायलों का इलाज कोझिकोड के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। जानकारी के अनुसार नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोझीकोड विमान दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। पुरी ने कहा कि इस मामले में एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो एक औपचारिक जांच करेगी। ब्यूरो, नागर विमानन मंत्रालय का एक विभाग है, जो कि देश में विमान हादसों और दुर्घटनाओं की जांच करता है।

मिल रही जानकारी के अनुसार 171 घायलों का इलाज कोझीकोड और उसके आसपास के 13 अलग-अलग अस्पतालों में का इलाज चल रहा है। इनमें से इलाज करा रही एक गर्भवती महिला और 4 बच्चों सहित कुल 23 लोगों की हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है। फ्लाइट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन की एक टीम कोझीकोड पहुंच चुकी है और दूसरी टीम दोपहर 2 बजे तक पहुंच जाएगी जो कि विमान हादसे के कारणों की तफ्तीश करेगी।

कहा जा रहा है कि जिन 18 लोगों की इस विमान हादसे में मौत हुई है उनमें से 17 लोगों की पहचान हो गई है और आज दोपहर बाद इनका कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत पोस्टमार्टम शुरू होगा। अभी एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। एयर इंडिया की एक टीम सुबह ग्यारह बजे के बाद कोझीकोड एयरपोर्ट पहुंचेगी जोकि विमान हादसा वाले जगह से ब्लैक बॉक्स की तलाश शुरू करेगी अभी तक ब्लैकबॉक्स नहीं मिला है।

गौरतलब है कि दुबई से आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान बारिश के कारण कोझिकोड हवाईअड्डे पर रनवे से फिसलकर 35 फुट नीचे गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया। उन्होंने बताया कि केरल पुलिस ने हादसे में ग्यारह लोगों के मारे जाने की सूचना दी है। पुरी ने कहा कि वह विमान हादसे से बहुत दुखी और व्यथित हैं। नागर विमानन मंत्री ने बताया कि एअर इंडिया और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के राहत दलों को दिल्ली और मुंबई से तत्काल रवाना किया जा रहा है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बीजापुर में नक्सलियों का कहर:12 ग्रामीणों का अपहरण, तीन की हत्या, सात से मारपीट

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (18 जून 2025)  बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-