काशीपुर । फिर अफवाहें फैलाने की कोशिश की गई है। नगर के एक व्यापारी की कोरोना की मौत की अफवाह उड़ गई।
दरअसल काशीपुर में डाक्टर लाइन में एक कारोबारी का आज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया । वह नई सब्जी मंडी निवासी थे। उनकी मृत्यु के बाद यहाँ अफवाह फैली कि उनकी मृत्यु कोरोना की वजह से हुई है।
इस बारे में नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है और न ही उनके रिकार्ड में ऐसा कोई कोरोना मरीज है। यदि काशीपुर के किसी कोरोना मरीज की मृत्यु सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई होती तो उनके पास सूचना आयी होती। फिलहाल उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु की सूचना से इंकार किया है।