@राहुल सक्सैना
केलाखेड़ा । रसगुल्लों की भी तस्करी हो सकती है। आप विश्वास नहीं करेेंगे पर यहाँ केेलाखेड़ा में ऐसा ही मामला सामने आया है।
नगर में रात्रि चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने वाहन संख्याUP20AT0305 को चेकिंग के दौरान पकड़ा। जब उसके अंदर देखा तो वह हैरान रह गए। कैंटर में अट्ठारह टिनों में रसगुल्ले भरे हुए थे। जिसकी सूचना थाना प्रभारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे को दी। जिन्होंने सुबह आकर रसगुल्ले से भरे टीनो की सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी। 2 सैंपल लेकर राजकीय खाद्य प्रयोगशाला में जांच हेतु भेज दिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडेय ने बताया कि परीक्षण के बाद यदि कोई मिलावट पाई जाती है तो अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया जायेगा। पकड़े गए वाहन चालक भोले पुत्र हरगोविंद ने बताया कि वह अपने सहयोगी अनुज के साथ राजपूत फ्रूट प्रोडक्ट बिजनोर से माल लेकर रुद्रपुर व आस पास के क्षेत्रों में सप्लाई कर वह वापस बिजनोर जा रहा था।
थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि केलाखेड़ा क्षेत्र में भी इनके द्वारा कही इस मिटाई की सप्लाई तो नही की जा रही इसकी भी जांच की जा रही है।