@शब्द दूत ब्यूरो
काशीपुर । आज काशीपुर में कुल 102 कोरोना टेस्ट हुये जिसमें मात्र दो लोग पॉजिटिव निकले। इनमें से एक पीरुमदारा का 49 वर्षीय व्यक्ति जबकि दूसरी एक 60 वर्षीय वृद्धा मौ सिंघान निवासी है। उधर निकटवर्ती जसपुर शहर में आज 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि कि काशीपुर का एक ही पॉजिटिव केस है आज। जो दूसरा पॉजिटिव मामला है वह रामनगर ब्लाक का है जिसका यहाँ टेस्ट कराया गया है। दोनों को कोविड-19 सेंटर उपचार के लिए भेज दिया गया है।