काशीपुर। एंटीजन रैपिड टेस्ट में आज 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं। आज रैपिड एंटीजन टेस्ट टीम ने सुभाषनगर क्षेत्र में जो कि कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, वहां रैपिड टेस्टिंग शुरू कर दी। पहले दिन दो सौ लोगों के सैंपल लेकर जांच की गई जिसमें 11 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं ।
बता दें कि पिछले दिनों सुभाषनगर क्षेत्र के एक प्रसिद्ध हलवाई समेत कुछ अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव आये थे। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने इसे 31 जुलाई तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील दिया है। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.अमरजीत सिंह साहनी ने बताया सभी को कोविड केयर सेंटर रेफर किया जा रहा है।